Sunday, 25 June 2017

रथयात्रा: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

रायपुर, 25 जून 2017
 राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूजा-अर्चना की। उन्होेंने रथयात्रा से पहले छेरापहरा की भी रस्म अदा की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, महापौर श्री प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज सहित अनेक वरिष्ठ जन इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी। 

क्रमांक-1331/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...