Sunday, 25 June 2017

सी.जी.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा 2016 में सफल एस.टी.एस.सी. वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


 रायपुर, 25 जून 2017

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में सफल प्रदेश के अनूसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने 27 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार मुख्य परीक्षा में पास होने वाले इन वर्गो के उम्मीदवारों को बीस हजार रूपए बतौर प्रोत्साहन दिया जाता है। आयोग द्वारा बीते अपै्रल माह में प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 के परिणाम घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाने 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में सफल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेने निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-डी, भूतल इन्द्रावती भवन, नया रायपुर में निर्धारित तिथि 27 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से भी इस पते पर भेजा जा सकता है। पात्रता एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट (www.trible.cg.gov.in) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटट्रायबलडॉटसीजीडॉटजीओवीडॉटइन से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
 
क्रमांक-1328/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...