Sunday, 25 June 2017

मुख्यमंत्री से मुस्लिम तेली पंचायत के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

रायपुर, 25 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुस्लिम तेली पंचायत राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष श्री रमजान बड़गूजर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में मुस्लिम तेली पंचायत राजनांदगांव के हाजी सदरूद्दीन बड़गूजर, हाजी रज्जाक बड़गूजर, सर्वश्री शमीम बड़गूजर, अनवर बड़गूजर, रब्बानी बड़गूजर और नासीर जिंदान शामिल थे।

    क्रमांक-1327/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...