रायपुर. 08 जुलाई 2017
कृषि एवं जल
संसाधन विभाग के संसदीय सचिव तथा लोरमी के विधायक श्री तोखन साहू ने यहां हमर
छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए मुंगेली जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से
मुलाकात की। मुंगेली जिले की विभिन्न पंचायतों से लगभग 150 पंच-सरपंच दो दिनों के
अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। संसदीय सचिव श्री साहू ने योजना के आवासीय परिसर
नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में उनसे मुलाकात की और संबोधित
किया।
अपने संबोधन में श्री
साहू ने कहा कि आगामी दो दिनों में आप लोगों को छत्तीसगढ़ का विकास एवं उपलब्धियां
देखने का मौका मिलेगा। जनप्रतिनिधि जनता के विश्वास से ही आगे बढ़ता है। जनता की
सेवा ही उनका धर्म होता है। संसदीय सचिव श्री साहू ने अपने स्वयं के जीवन के
प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि 1994 में जब तत्कालीन मध्यप्रदेश में पहली बार
त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था लागू हुई थी तो उन्होंने भी पहली बार चुनाव लड़ा
था और पंच बने थे। आप सब के सहयोग से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं।
संसदीय सचिव श्री तोखन
साहू ने पंच-सरपंचों से कहा कि अध्ययन भ्रमण के दौरान आप जो कुछ देखेंगे, सीखेंगे,
उसका उपयोग भविष्य में गांव के विकास के लिए करें, जिससे बेहतर व्यवस्थाएं हो सकें।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आम जनता के सुख-सुविधाओं का ख्याल
रखें। यदि कोई ग्रामीण शासन की किसी योजना का लाभ लेने का पात्र है, तो उसे जरूर
लाभ दिलाएं। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष
मिश्रा ने श्री साहू को योजना के तहत वर्तमान में जनप्रतिनिधियों के लिए संचालित
कार्यक्रमों और प्रशिक्षण की जानकारी दी।
क्रमांक-.1501/कमलेश