रायपुर, 08 जुलाई 2017
राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले के बोड़ला
विकासखण्ड में राजाढार जलाशय और भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार के लिए सात
करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें जलाशय
निर्माण के लिए चार करोड़ 38 लाख 60 हजार रूपए और नहर विस्तार के लिए तीन
करोड़ 26 लाख 81 हजार रूपए शामिल है। जल संसाधन विभाग ने इस आशय के आदेश
यहां मंत्रालय से जारी कर दिया है। जलाशय निर्माण से 150 हेक्टेयर क्षेत्र
में और नहर विस्तार से 770 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ मौसम में सिंचाई
सुविधा मिल सकेगी।
क्रमांक-1496/काशी