रायपुर, 08 जुलाई 2017
पर्यटन मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा है कि राज्य में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। शासन द्वारा सभी के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। श्री बघेल ने आज यहां मंहत घासीदास संग्रहालय परिसर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के सूचना केन्द्र से बाईक रैली शुरू होने से पहले कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राज्य के चार जलाशयों- गंगरेल बांध, कोडार बांध, समोदा बैराज और हसदेव बांगो बांध में वाटर स्पोट्स और साहसिक खेल गतिविधियां बढ़ाई जा रही है। श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में युवाओं को एडवेंचर पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए रायपुर से सरोदा दादर (चिल्फी घाटी) व्हाया रानीधारा तक बुलेट बाईक रैली का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा सिक्सथ गियर राइडर क्लब रायपुर के सहयोग से किया गया है। इस बाईक रैली में 45 युवा भाग ले रहे है।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के उपाध्यक्ष श्री केदार नाथ गुप्ता ने झण्डी दिखा कर बाईक रैली का शुभारंभ किया। पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने युवाओं केे साथ स्वयं बाईक चलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। श्री बघेल ने घासीदास संग्रहालय परिसर से शंकर नगर अंवती बाई चौक तक बाईक चालायी और यहां से रैली को सरोदा दादर चिल्फी घाटी के लिए रवाना किया। रैली के शुभारंभ स्थल पर पर्यटन मण्डल के सदस्य श्री मोहन उपारकर, श्री प्रताप पारख, मण्डल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी सहित मण्डल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के उपाध्यक्ष श्री केदार नाथ गुप्ता ने झण्डी दिखा कर बाईक रैली का शुभारंभ किया। पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने युवाओं केे साथ स्वयं बाईक चलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। श्री बघेल ने घासीदास संग्रहालय परिसर से शंकर नगर अंवती बाई चौक तक बाईक चालायी और यहां से रैली को सरोदा दादर चिल्फी घाटी के लिए रवाना किया। रैली के शुभारंभ स्थल पर पर्यटन मण्डल के सदस्य श्री मोहन उपारकर, श्री प्रताप पारख, मण्डल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी सहित मण्डल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक-1497/चौधरी