रायपुर, 08 जुलाई 2017
केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री श्री अरूण जेटली रविवार 09 जुलाई को रायपुर आएंगे। श्री जेटली सवेरे 9 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली से प्रस्थान कर 10.30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास पर श्री रामनाथ कोविंद के साथ विधायकों और सांसदों की बैठक लेंगे। श्री जेटली दोपहर 1.50 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर दो बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पहुंचेंगे और वहां जीएसटी पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्री अपरान्ह 3.05 बजे होटल बेबीलोन से प्रस्थान कर 3.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक-1499/कुशराम