रायपुर, 05 जून 2017
समाज कल्याण विभाग द्वारा तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की बैठक विभाग की मंत्री श्रीमती रमशीला साहू की अध्यक्षता में कल 06 जून को मंत्रालय में होगी। उल्लेखनीय है कि बैठक में तृतीय लिंग वर्ग की दैनिक स्थिति सुधारने, शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की जानकारी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में तृतीय लिंग वर्ग केटरिंग ब्यूटी पार्लर हेतु प्रमुख संस्थानों का चिन्हांकन कर तृतीय लिंग के व्यक्तियों को स्वालंबी बनाने प्रयासों पर चर्चा की जाएगी।
क्रमांक-1023/चित्ररेखा