रायपुर, 05 जून 2017
कारोबारियों
को जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। यह सुविधा
15 जून तक उपलब्ध रहेगी। वाणिज्यिक-कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां
बताया कि समय-सीमा को देखते हुए संमस्त टिन धारक व्यापारियों का जीएसटी में
शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा
है।
अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक-कर विभाग के रायपुर संभाग क्रमांक-1 के प्रत्येक वृत्त-कार्यालय में हेल्पडेस्क लगाया गया है जहां पर दूरभाष/ मोबाइल पर करदाताओं से संपर्क कर कार्यालय में हेल्प डेस्क अथवा नजदीकी शिविर में वांछित दस्तावेजों पंजीयन प्रमाणपत्र, पेनकार्ड, फोटो ग्राफ, बैंक एकाउन्ट स्टेटमेंट अथवा पास बुक, आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर हो, ई-मेल एकाउन्ट, व्यवसाय स्थल का प्रमाण स्वरूप किरायानामा, बिजली बिल,, सहमतिपत्र, डीएससी, प्रोविजनल आई, पासवर्ड अथवा पूर्व में किये गये आंशिक नामांकन प्रक्रिया के यूजर आईडी, पासवर्ड के साथ उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराने प्रेरित किया जा रहा है। शिविर स्थलों के आस-पास के व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर शिविर मे ंही व्यवसाईयों को वांछित दस्तावेजों सहित बुलाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है। विभाग द्वारा विभिन्न व्यावसायिक संगठनों से भी नामांकन के लिए अपने सदस्यों को अवगत कराने अपील की गई है जिसके भी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। व्यवसाईयों द्वारा अपने-अपने संगठन के वाट्सअप ग्रुप में मेसेज एवं शिविर की जानकारी दी जा रही है, जिससे उनमें जागरूकता आई है और वे शिविर स्थल में उपस्थित हो रहे हैं। कारोबारियों द्वारा अपने कर सलाहकार एवं चार्टर्ड एकाउन्टेंट से संपर्क करने की जानकारी भी मिल रही है।
वर्तमान में संभाग-एक रायपुर के अधीन वृत्त कार्यालयों द्वारा चेम्बर आफ कामर्स एंड इण्ड. बाम्बे मार्केट रायपुर, मे. राहुल टेªडर्स गोलबाजार रायपुर, मे. बालाजी मेन्सवियर लाखेनगर रायपुर, मे. बंशी सेल्स पचपेढ़ीनाका रायपुर, मिलेनियम प्लाजा जी.ई.रोड रायपुर, मे. सेठिया एजेंसीज थोक बर्तन मार्केट डुमरतराई रायपुर, किरीत/मणीलाल भनपुरी, मे. एक्टिव आमानाका रायपुर, स्टाईल स्पा गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर, मंगलबाजार गुढ़ियारी पड़ाव रायपुर, फरिश्ता मेडिकल काम्पलेक्स रायपुर, टिम्बर मार्केट भनपुरी रायपुर एवं इण्डस्ट्रियल एरिया भनपुरी में कैम्प लगाया गया है जहां करदाता सम्पर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी लेने अथवा असुविधा होने की स्थिति में वृत्त एक से संबंधित करदाता मोबाइल श्री प्रशांत कोमिया मोबाइल नं. 99079-27570, वृत्त-दो श्री राहुल तिवारी मोबाइल नं. 98935-30103, वृत्त तीन-श्रीमती हेमा श्रीवास्तव मोबाइल नं. 88392-35220, वृत्त-चार सुश्री सीमा श्रीवास्तव मोबाइल नं. 88176-06678 एवं वृत्त-पांच श्री असलम खान मोबाइल नं. 94255-101765 से संपर्क कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक-कर विभाग के रायपुर संभाग क्रमांक-1 के प्रत्येक वृत्त-कार्यालय में हेल्पडेस्क लगाया गया है जहां पर दूरभाष/ मोबाइल पर करदाताओं से संपर्क कर कार्यालय में हेल्प डेस्क अथवा नजदीकी शिविर में वांछित दस्तावेजों पंजीयन प्रमाणपत्र, पेनकार्ड, फोटो ग्राफ, बैंक एकाउन्ट स्टेटमेंट अथवा पास बुक, आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर हो, ई-मेल एकाउन्ट, व्यवसाय स्थल का प्रमाण स्वरूप किरायानामा, बिजली बिल,, सहमतिपत्र, डीएससी, प्रोविजनल आई, पासवर्ड अथवा पूर्व में किये गये आंशिक नामांकन प्रक्रिया के यूजर आईडी, पासवर्ड के साथ उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराने प्रेरित किया जा रहा है। शिविर स्थलों के आस-पास के व्यापारियों से व्यक्तिगत संपर्क कर शिविर मे ंही व्यवसाईयों को वांछित दस्तावेजों सहित बुलाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है। विभाग द्वारा विभिन्न व्यावसायिक संगठनों से भी नामांकन के लिए अपने सदस्यों को अवगत कराने अपील की गई है जिसके भी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। व्यवसाईयों द्वारा अपने-अपने संगठन के वाट्सअप ग्रुप में मेसेज एवं शिविर की जानकारी दी जा रही है, जिससे उनमें जागरूकता आई है और वे शिविर स्थल में उपस्थित हो रहे हैं। कारोबारियों द्वारा अपने कर सलाहकार एवं चार्टर्ड एकाउन्टेंट से संपर्क करने की जानकारी भी मिल रही है।
वर्तमान में संभाग-एक रायपुर के अधीन वृत्त कार्यालयों द्वारा चेम्बर आफ कामर्स एंड इण्ड. बाम्बे मार्केट रायपुर, मे. राहुल टेªडर्स गोलबाजार रायपुर, मे. बालाजी मेन्सवियर लाखेनगर रायपुर, मे. बंशी सेल्स पचपेढ़ीनाका रायपुर, मिलेनियम प्लाजा जी.ई.रोड रायपुर, मे. सेठिया एजेंसीज थोक बर्तन मार्केट डुमरतराई रायपुर, किरीत/मणीलाल भनपुरी, मे. एक्टिव आमानाका रायपुर, स्टाईल स्पा गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर, मंगलबाजार गुढ़ियारी पड़ाव रायपुर, फरिश्ता मेडिकल काम्पलेक्स रायपुर, टिम्बर मार्केट भनपुरी रायपुर एवं इण्डस्ट्रियल एरिया भनपुरी में कैम्प लगाया गया है जहां करदाता सम्पर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी लेने अथवा असुविधा होने की स्थिति में वृत्त एक से संबंधित करदाता मोबाइल श्री प्रशांत कोमिया मोबाइल नं. 99079-27570, वृत्त-दो श्री राहुल तिवारी मोबाइल नं. 98935-30103, वृत्त तीन-श्रीमती हेमा श्रीवास्तव मोबाइल नं. 88392-35220, वृत्त-चार सुश्री सीमा श्रीवास्तव मोबाइल नं. 88176-06678 एवं वृत्त-पांच श्री असलम खान मोबाइल नं. 94255-101765 से संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक-1024/राजेश