रायपुर, 05 जून 2017
खेल विभाग सचिव श्री सोनमणि बोरा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 04 जून 2017 को शाम 5 बजे बूढ़ातालाब के समीप आउटडोर स्टेडियम, रायपुर में किया गया। श्री बोरा ने पुरस्कृत खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दो हजार 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 खिलाड़ियों और 75 प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर 22 खेलों के एक हजार 600 खिलाड़ियों सहित सभी खेल संघों के पदधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद थे।
क्रमांक-1025/सी.एल.