Monday, 5 June 2017

पर्यावरण दिवस पर महान हस्तियों के नाम पर लगाए गए पौधे

 
रायपुर, 05 जून 2017

 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज यहां पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में महान हस्तियों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण के सुरक्षित रहने से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। पर्यावरणीय असंतुलन से हमारा जन-जीवन कुप्रभावित होगा तथा पृथ्वी के लिए खतरा पैदा होगा। श्री बेग ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए तथा वृक्ष, जल, वायु, भूमि, वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। 
इस अवसर पर महापुरूषों एवं देश की महान विभूतियों के नाम से पौधे लगाए गए। प्रमुख रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दूल रऊफ महवी, शहीद वीरनारायण सिंह, वीर सावरकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नाम से पौधे लगाए गए। इस अवसर बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग, सदस्य श्री साजीद पठान, सचिव श्री मो. इकबाल, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं गाइड श्री जी. स्वामी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सरिता पाण्डे, श्री पी.पी. द्विवेदी, अकरम बेग, इम्तियाज अंसारी आदि बोर्ड के कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित पंडित जवाहर लाल नेहरू रोवर क्रु, मेक कॉलेज, जे.आर.दानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला, श्री बालाजी विद्या मंदिर, मदरसा तेगिया ताजुल उलूम, मदरसा इस्लाहुल मूस्लेमीन बैजनाथपारा के छात्र-छात्राएं तथा स्काउट एवं गाइड के रोवर, रेंजर, लीडर भी शामिल थे।
 
क्रमांक-1026/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...