Saturday, 6 May 2017

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने वितरित किए 15 लाख रुपए के स्वेच्छानुदान के चेक




दिव्यांग विवेक को उपहार में मिला हारमोनियम

रायपुर, 06 मई 2017

 कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज अपने शंकर नगर स्थित निवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत 15 लाख रूपए की सहायता राशि के चेक हितग्राहियों को वितरित किए। श्री अग्रवाल ने इलाज और शिक्षा के लिए व्यक्तिगत तौर पर सहायता राशि दी है। इसी प्रकार सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं, स्व सहायता समूहों एवं  सांस्कृतिक मंडलियों को रचनात्मक गतिविधियों के विकास के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर श्री अनुराग अग्रवाल, श्री मुकेश पंजवानी, श्री मुकेश गंगवानी, श्री बाबी खनूजा, पायल अंबवानी उपस्थित थे।
दिव्यांग विवेक को उपहार में मिला हारमोनियम
श्री अग्रवाल ने राजा तालाब निवासी दिव्यांग युवक श्री विवेक भोसले राव को हारमोनियम उपहार स्वरूप दिया। आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त श्री विवेक भोसले अस्थि बाधित दिव्यांग हैं। उनकी संगीत में विशेष रूचि है और वह श्रीराम मानस मंडली,राजातालाब में ढोलक बजाते हैं। कुछ माह पहले श्री अग्रवाल से युवक श्री विवेक ने ढोलक की मांग की थी, तब उन्हें तत्काल ढोलक दिलाया गया था। संगीत में उसकी विशेष रूचि को देखते हुए कृषि मंत्री ने श्री अग्रवाल ने इस बार उपहार स्वरूप हारमोनियम प्रदान किया।
क्रमांक- 612/राजेश






प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...