Saturday, 6 May 2017

ग्रामीण अधोसंरचना एवं विकास में नवीनतम तकनीको की जानकारी विषय पर कार्यशाला आज


रायपुर 06 मई 2017
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सात मई को इमर्जिंग टेªन्डस् इन रूरल इन्फ्रस्ट्रक्चर एण्ड डेवलपमेंट से संबंधित ‘ग्रामीण अधोसंरचना एवं विकास में नवीनतम तकनीकों की जानकारी’ विषय पर कल सात मई को एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। यह आयोजन इण्डियन बिल्डिग्स कांग्रेस के सहयोग से किया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। आवास एवं  पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत कार्यक्रम की अध्यक्षत करेंगे। श्री मूणत इण्डियन बिल्डिग्स कांग्रेस की राज्य इकाई के संरक्षक है। कार्यशाला में इण्डियन बिल्डिग्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री परिमल रॉय सहित शासकीय और अर्धशासकीय विभागों के अधिकारी, निजी क्षेत्र से जुड़े बिल्डर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट और निर्माण एजेंसियां शामिल होंगे।
क्रमांक- 610/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...