Saturday, 6 May 2017

निःशुल्क ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 15 मई से


    रायपुर 06 मई 2017
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई  से 4 जून 2017 तक किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों के संबंध में आज यहां जिला कार्यालय खेल भवन में खेल संघो के पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित की गई है। खेल प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए खेल सामग्री एवं अन्य सुविधाएं खेल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म अवकाश में ज्यादा से ज्यादा बच्चों और उनके अभिभावकांे से शिविर में शामिल होने की अपील की गयी है। शिविर के समापन अवसर पर भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
      खेल विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि रायपुर शहर के विभिन्न मैदानो पर 22 खेलो में नवोदित खिलाड़ियों के लिए खेल संघांे के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। इनमें वालीबाँल-पुलिस लाईन, सप्रे स्कूल मैदान और तिल्दा में, एथलेटिक्स-बूढ़ातालाब स्टेडियम में, बास्केटबाल-पुलिस लाईन, बालाजी स्कूल, एमजीएम स्कूल में, फुटबाल-सप्रे स्कूल और आउट डोर स्टेडियम बुढापारा और डब्ल्य.ूआर.एस कालोनी में, साफ््टबाल-पंडित रवि शंकर शुक्ल वि.वि. के मैदान , मठपुरैना, मायाराम सुरजन स्कूल चौबे कालोनी में, हेण्डबाल-शास. स्कूल मोवा, रायपुरा और आरंग में, हॉकी-खेल परिसर सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम में, कराते-इंडोर स्टेडियम बुढापारा एवं रायपुरा में, जूडो-बालाजी स्कूल में, टेनिक्वाईट-निवेदिता स्कूल एवं डब्ल्य.ूआर.एस कालोनी में, म्यूथाई-जनवासा लायन्स क्लब, गुजराती स्कूल में, नेटबाल-सप्रे स्कूल, ताईक्वान्डो-रायपुरा, टेबल टेनिस-सप्रे स्कूल मैदान में, कबड्डी-प्रगती मैदान पंडरी में, जम्परोप-एमजीएम स्कूल में, वूशू-सरस्वती स्कूल, नयापारा एवं बुढापारा स्टेडियम में, तीरंदाजी-बुढापारा स्टेडियम, खेल परिसर सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम में, थ्रोबाल-बुढापारा स्टेडियम में, कैरम-एमजीएम स्कूल एवं सोनी कैरम क्लब टीकरापारा में, क्याकिंग केनोईग-बुढ़ातालाब में और भारोत्तोलन का आयोजन जय सतनाम व्यायाम शाला गुढ़यारी में किया जाएगा ।
                                                               
       क्रमांक-611/सी.एल.
--0--

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...