मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई
रायपुर 06 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिला मुख्यालय राजनांदगांव प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत मुसराकला (विकासखण्ड-डोंगरगढ़) के सरपंच श्री कमल निर्मलकर और वहां के पंचों को पंचायत सशक्तिकरण के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस ग्राम पंचायत को पिछले महीने की 24 तारीख को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में केन्द्रीय पंचायत मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई जनप्रतिनिधि वहां मौजूद थे। डॉ. रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत राजनांदगांव पहुंचे, जहां इस ग्राम पंचायत के सरपंच और पंचों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की और उन्हें यह पुरस्कार सौंपा। इस मौके पर आवास और पर्यावरण मंत्री तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, महापौर श्री मधुसूदन यादव, राज्य भण्डार गृह निगम अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-614/स्वराज्य
क्रमांक-614/स्वराज्य