Sunday, 18 June 2017

मुख्यमंत्री से लोकतंत्र प्रहरी सेनानी संघ के प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात

रायपुर 18 जून 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष और लोकतंत्र प्रहरी सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने राजधानी रायपुर में इस महीने की 26 तारीख को उनकी संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे मीसाबंदियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लोकतंत्र प्रहरी सेनानी संघ के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 
क्रमांक 1197/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...