Sunday, 18 June 2017

छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड-2017 आज से शुरू

रायपुर, 18 जून 2017

छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्यिाड-2017 कल 19 जून से शुरू हो रहा है।  प्रदेश  में 19 जून से 15 जुलाई विकासखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड-2017 का आयोजन किया जा रहा है ।  प्रतियोगिता का आयोजन पांच स्तरों पर किया जाएगा। पहला आयोजन 19-20 जून को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (व्ही.टी.पी.) स्तर पर होगा , दूसरा 22 से 24 जून को विकासखंड स्तर पर, तीसरा 27 से 29 जून को जिला स्तर पर, चौथा 5 जुलाई से 7 जुलाई तक संभागीय स्तर पर और पांचवां राज्य स्तर विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 14 से 15 जलाई 2017 को छत्तीगसढ़ कौशल ऑलम्पियाड के रूप में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री कौशल विकास में प्रशिक्षित या प्रशिक्षण ले रहे युवा के अलावा कोई भी युवा जो प्रतियोगिता हेतु चिन्हांकित सेक्टर्स के कोर्स से संबंधित क्षेत्र में कौशल रखता है। वह प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
विभागीय अधिकाािरयो ने आज यहां बताया कि जिला स्तर तथा संभागीय स्तर पर चयनित विजेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बताया इस वर्ष छत्तीसगढ़ कौशल ऑलम्पियाड के विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयेाजित होने वाले  कौशल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा। विकासखंड स्तर से लेकर संभागीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में ऐसे युवा जिन्होंने कंस्ट्रकशन-राजमिस्त्री, ब्यूटी एंड वैलनेस, ब्राइडल मेकअप, ऑटोमोटिव, ड्राईवर सह मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक,गारमेंट मेंकिंग-टेलरिंग तथा टेली  सेक्टर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लिया हो या प्रशिक्षण ले रहे है।  प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।
विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर खुली प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा । जिसमें (आई.टी.आई./ डिप्लोमा/ डिग्रीधारी या कोई भी अन्य युवा जो कौशल रखता है) जिसकी उम्र 22 वर्ष से कम है । निम्नानुसार विषयः- ब्रिक्स लेयिंग, वॉल एंड फ्लोर टाईलिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निग, पलास्टिक डॉय इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नालॉजी, ब्यूटी थैरपी, हेयर ड्रेसिंग, रेस्टॉरेंट सर्विस इत्यादि में भाग ले सकता है।  

 
क्रमांक.1193/पाराशर

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...