Sunday, 18 June 2017

मुख्यमंत्री से अग्रगामी नाट्य समिति के प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात : देहरादून में सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर 18 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर की अग्रगामी नाट्य समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। नाट्य समिति के निर्देशक श्री जलील रिजवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके नाट्य दल ने देहरादून में आयोजित ‘भारत संस्कृति दर्पण नाट्य महोत्सव 2017’ में पिछले महीने की 22 तारीख को ‘कोमल गांधार’ नाटक का मंचन किया था। ‘दून घाटी रंगमंच’ के इस आयोजन में इस नाटक को सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए समिति के सभी लोगों और नाटक के कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। ‘भारत संस्कृति दर्पण नाट्य महोत्सव 2017’  में नाटक के निर्देशक श्री जलील रिजवी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, श्रीमती नूतन रिजवी को सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री और श्री सिद्धार्थ मालवीय को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

 
क्रमांक 1196/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...