रायपुर, 19 मई 2017
समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांजनों के अनुकूल सक्षम छत्तीसगढ़ के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। प्रदेश में दिव्यांगजनों के अनुकूल सक्षम छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप देने के संबंध में आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग भवन में सामाजिक क्षेत्र के टॉक्स फोर्स समिति की बैठक श्री समीर घोष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री बोरा में कहा कि सक्षम छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप देना अति आवश्यक है। इसके लिए सभी विभागों, स्वयं संगठनों और दिव्यांगजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्हांेने कहा कि सक्षम छत्तीसगढ़ की अवधारणा को जीवंत रूप से प्रदर्शित करने वाला एक डिस्पले सेंटर राजधानी रायपुर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस जीवंत प्रदर्शन केन्द्र में दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, संास्कृतिक, खेल-कूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और दैनिक जीवन से जुड़े सहायक उपकरणों एवं तकनीक साफ्टवेयर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही काउसलिंग सेंटर, आधुनिक लाइब्रेरी, सुविधा केन्द्र आदि विकसित किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने के लिए राज्य योजना आयोग और सोशल सेक्टर टॉस्क फोर्स समिति के अध्यक्ष श्री समीर घोष से अनुरोध किया। बैठक में सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञों ने प्रस्तुतीकरण के जरिए दिव्यांगजनों के अधिकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई। बैठक में दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार के लिए निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम से ऋण उपलब्ध कराने, सरकारी विभागों में पद चिन्हित करने सहित विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य योजना के सदस्य श्री पी.पी. सोती, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्वयं सेवी संगठनों के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-818/काशी