Friday, 19 May 2017

राज्य में तेन्दूपत्ता संग्रहण का 75 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण : मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरते ही पहुंचे तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र

रायपुर, 19 मई 2017
 
राज्य की प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के संग्रहण केन्द्रों में तेन्दूपत्ते की तेजी से आवक हो रही है। अब तक इन केन्द्रों (फड़ों) में 12 लाख 50 हजार मानक बोरा पत्तों की आवक हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 75 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर समाधान शिविर में शामिल होने कबीरधाम जिले के ग्राम समनापुर पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से उतरते ही सबसे पहले तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया। संग्राहकों ने इस बात के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक 1500 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 1800 रूपए कर दिया है अर्थात प्रति सैकड़ा तेन्दूपत्ते के लिए संग्राहकों को 150 रूपए के स्थान पर 180 रूपए दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सदस्य के रूप में शामिल तेन्दूपत्ता संग्राहकों को इस वर्ष 300 करोड़ रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) देने का निर्णय लिया है और प्रदेश के सभी वन मंडलों में अगले महीने की 15 तारीख तक बोनस का वितरण कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दोगुनी से तीन गुनी ज्यादा राशि बोनस के रूप में मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को तेन्दूपत्ता संग्राहकों से उनके लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2015 का 88 करोड़ रूपए का बोनस वन विभाग और लघु वनोपज संघ द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके खातों में जमा कर दिया गया है। संग्राहकों को मुनादी के जरिए और लिखित रूप में भी इसकी सूचना दी जा चुकी है। ग्राम पंचायत कार्यालयों में उनकी सूची भी प्रदर्शित की गई है। 
क्रमांक-822/स्वराज्य/बंजारे

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...