रायपुर, 19 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम जिले के ग्राम समनापुर में किसान श्री राय सिंह के खेत में मनरेगा के तहत निर्मित कुंए और वहां लगाए गए सौर सुजला योजना के सिंचाई पम्प का मौके पर निरीक्षण किया। उनके साथ विधायक श्री अशोक साहू मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और अन्य अधिकारी तथा क्षेत्र के पंच-सरपंच भी उपस्थित थे।
क्रमांक-812/स्वराज्य