रायपुर, 13 मई 2017
आकाशवाणी
के रायपुर केन्द्र से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता
’रमन के गोठ’ की 21वीं कड़ी का प्रसारण कल रविवार 14 मई को सवेरे 10.45 से
11.05 बजे तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री की वार्ता को राज्य में स्थित
आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ रिले करेंगे। इसी अवधि में विभिन्न
टेलीविजन चैनलों -आईबीसी-24, ईटीव्ही, सहारा, स्वराज एक्सप्रेस, इंडिया
न्यूज, साधना न्यूज, जी-न्यूज और बंसल न्यूज पर भी ’रमन के गोठ’ का प्रसारण
होगा।
क्रमांक-713/स्वराज्य