राजधानी का जिला रायपुर बने प्रदेश का आदर्श जिला
रायपुर का आरंग विकासखण्ड बनेगा प्रदेश का जैविक विकासखण्ड
धमतरी की तर्ज पर रायपुर में भी बनेगा किसान बाजार
ग्रीन रायपुर बनाने के लिए सड़कों व फुटपाथ में लगेंगे एक लाख पौधे
स्मार्ट सिटी में लोग घरों की छतों व गमलों में उगाऐंगे सब्जी, मिलेगी सब्सिडी
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
रायपुर, 13 मई 2017
प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित समूचा शासन-प्रशासन लोक सुराज अभियान के माध्यम से जनता के बीच जा रहा है और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ही यह है कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए और मांगों के आधार पर वहां के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राशन, पेंशन और मजदूरी से संबंधित आवेदनों को पहली प्राथमिकता से 7 दिनों के भीतर उनका अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसके लिए रायपुर नगर निगम को ऐसी कार्यप्रणाली अपनाने को कहा जिससे मेयर इन काउन्सिल या सामान्य सभा से अनुमोदन मिलने तक लोगों को इसके लिए इंतजार न करना पड़े। श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर प्रदेश की राजधानी का जिला है यहां इस तरह से विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए ताकि यह एक आदर्श जिला के रूप में स्थापित हो सके और प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोग इस मॉडल को देख सके। श्री अग्रवाल लोक सुराज अभियान के तहत आज यहां कलेक्टोरेट के रेडक्रास सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपरोक्त निर्देश अधिकारियों को दिए।
आवेदकों को लिखित में करें सूचित
लोक सुराज अभियान के दौरान विभागों को प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एक-एक आवेदनों को व्यक्तिगत रूप से देखे और जिन आवेदकों ने जो भी मांग व शिकायत की है, उसके निराकरण की जानकारी लिखित में ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से उनकों दी जाए। उसमें यह बताया जाए कि कब तक उन्हें योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा या किस कारण से वे इस योजना के लिए पात्र नही है।
धमतरी की तर्ज पर रायपुर में भी बनेगा किसान बाजार
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि धमतरी की तर्ज पर ही स्मार्ट सिटी रायपुर में भी किसान बाजार बनाया जाए। इससे किसानों को बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी और बारी-बारी से आकर चबूतरे में दुकान लगा सकेंगे। किसान बाजार में मिल्क पार्लर व देवभोग के स्टॉल भी रहेंगे जिससे दूध बेचने वालों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे लोगों को ताजी सब्जियां व दूध आसानी से मिल सकेगा। श्री अग्रवाल ने किसान बाजार के लिए मण्डी बोर्ड से 50 लाख रूपए की राशि भी प्रदान करने को कहा है। उन्होंने नगर निगम को स्थल का चयन कर तीन माह में इसे तैयार करने के निर्देश दिए है।
रायपुर शहर में पेयजल के लिए तैयार करें इंटीग्रेटेड प्लान
कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर शहर में बहुत सी पानी टंकिया बनी है परंतु वो पूरी तरह से भर नही पा रही है। नगर निगम और विभागीय अधिकारी इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लान तैयार करें ताकि भविष्य में लोगों को पेयजल के लिए किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके। श्री अग्रवाल ने मनरेगा, जिला खनिज निधि तथा 14 वें से जल संक्षरण के अधिक से अधिक कार्य करने को कहा जिससे लोगों को पेयजल, निस्तारी और सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सके और भू-जल का स्तर बढ़ सके। उन्होंने जिले के सभी जल संरचनाओं की तत्काल मरम्मत कराने को भी कहा जिससे निर्धारित सिंचाई क्षमता का लाभ किसानों का मिल सके। कृषि मंत्री ने रायपुर के भांटागांव एनीकट से बीरगांव एनीकट तक गहरीकरण का कार्य भी करने को कहा है। इससे जहां भू-जल स्तर बढ़ सकेगा और सड़क से गुजरने वाले लोग सुन्दर नजारा देख सकेंगे।
आरंग बनेगा प्रदेश का जैविक विकासखण्ड
कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड को प्रदेश का जैविक विकासखण्ड बनाया जाएगा। यहां पालीथीन और अंग्रेजी खाद को पूरी तरह बंद कर कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद पर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश के अन्य जिलों के किसान यहां आकर इस मॉडल को देख सकेंगे। पशुधन विकास विभाग को डेयरी के 50 प्रकरण भी यहां स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए है। श्री अग्रवाल ने इसके लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन को इस दिशा किसानों को प्रेरित कर आवश्यक कार्य करने को कहा है। उन्होंने अभियान चलाकर जिले में माईक्रो इरीगेशन को बढ़ावा देने तथा चेकडेम व स्टॉपडेम का गहरीकरण करने को कहा जिससे किसान तीन फसल आसानी से ले सके।
ग्रीन रायपुर बनाने सड़कों के किनारे लगेंगे एक लाख पौधे
कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर शहर को ग्रीन रायपुर बनाने शहर के चारों तरफ की सड़कों सहित फुटपाथों मेें आगामी मानसून सत्र के दौरान एक लाख पौधे लगाए जाएं ताकि रायपुर शहर हरा-भरा हो सके। इससे जहां प्रदूषण नियंत्रित होगा वहीं जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। कृषि मंत्री ने शासकीय स्कूलों में जहां बड़े मैदान है और उनमें बाउन्ड्रीवॉल नही है वहां चेनलिंग फैसिंग कर वृक्षारोपण करने को कहा है जिससे वृक्षारोपण के साथ बच्चों को स्वस्थ्य और स्वच्छ वातावरण मिल सके। श्री अग्रवाल ने खारून व महानदी सहित जिले के नालों के किनारे भी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने को कहा है जिससे जल का संरक्षण किया जा सके।
जिले के 3.36 लाख किसानों को मिलेंगे निःशुल्क 5-5 फलदार पौधे
कृषि मंत्री ने कहा कि रायपुर जिले के 3 लाख 36 हजार किसानों के मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए है सभी को इसका वितरण सुनिश्चित हो जाए। उन्होंने इन किसानों को नीबू, कटहल, जाम, मुनगा तथा जामून के पौधे निःशुल्क वितरित करने को भी कहा है जिससे वो इससे अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकें। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी में लोग अपने मकानों की छत और गमलों में भी सब्जी उत्पादन कर सके इसके लिए उन्हें विभाग से सब्सिडी भी दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के बाना नर्सरी मंे हाईटेक तरीके से बीज से पौधे तैयार किए जा रहे है। जिला प्रशासन यहां से अधिक से अधिक पौधे तैयार कराकर किसानों को प्रदान करे जिससे उन्हें इसका अच्छा लाभ मिल सके।
सभी कार्यालयों में हो शिकायत पंजी
कृषि मंत्री ने कहा कि जिले के सभी कार्यालयों में एक शिकायत पंजी अनिवार्य रूप से हो और उसमें प्राप्त होने वाले आवेदनों की माह में एक बार विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कृषि मंत्री ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 3 माह से अधिक के प्रकरणों को 30 मई तक निराकृत करने और शेष प्रकरणों को आगामी 3 माह में निराकृत करने को कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जो प्रकरण तुरंत निराकरण हो सकते है उन्हें अनावश्यक रूप से दर्ज न करे। श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर व जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाए ताकि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित हो सके। उन्होंने लो वोल्टेज व खराब ट्रान्सफार्मरों को दुरूस्त करने तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री ओ.पी. चैधरी ने जिले के 100 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। यहां आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, लर्निंग कार्नर तथा प्रोजेक्टर युक्त ई-क्लास बनाये जा रहे हैं। आगामी मानसून सत्र में जिले में 4 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पीपल आदि के पेड़ लगाए जाएंगे जिससे लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके।
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
कृषि मंत्री ने बैठक में विद्युत विभाग, नाप तौल और शहरी स्वास्थ्य अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, महापौर बीरगांव श्रीमती अंबिका यदु, जिला पंचायत की सभापति श्रीमती सविता चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर तथा नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक: 712/पवन