रायपुर, 13 मई 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह से कल रात यहां उनके निवास कार्यालय में परम आलय जी ने
सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजधानी रायपुर के
साईस कॉलेज मैदान में 5 मई से 14 मई तक आयोजित किये जा रहे ’’सन टू हयूमन
ध्यान शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस शिविर
में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर सन टू हयूमन ग्लोबल फाउण्डेशन
रायपुर के शिविर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल सहित फाउण्डेशन
के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
क्रमांक-701/सोलंकी