रायपुर, 04 जून 2017
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कल पांच जून को विश्व पर्यावरण
दिवस के अवसर पर यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागृह में सवेरे
9.30 बजे कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए क्विज का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के क्विज क्लब के सहयोग से
किया जा रहा है। इसमें विजयी छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार दिए
जाएंगे। विजेता टीम को 15 हजार रूपए, रनरअप को 11 हजार रूपए और द्वितीय
रनरअप को 7500 रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इच्छुक प्रतिभागियों को
अपने साथ अपने कॉलेज के पहचान की छायाप्रति भी लानी होगी। पर्यावरण संरक्षण
मंडल ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं से भाग
लेने की अपील की है। इस मौके पर स्थानीय कार्टून पत्रिका ’कार्टून वॉच’
द्वारा आयोजित कार्टून प्रतियोगिता के भी पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे शुरू होगा। इसमें क्विज के साथ-साथ
राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर
पर पर्यावरण को लेकर एक संगोष्ठी भी होगी। शाम चार बजे पुरस्कार समारोह
प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमण्यम, आवास और पर्यावरण विभाग के सचिव और
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव श्री संजय शुक्ला की
उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
क्रमांक-1022/स्वराज्य