Sunday, 4 June 2017

पीईटी में प्रदेश के ’प्रयास’ विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 369 में 358 विद्यार्थी हुए कामयाब

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने दी बधाई

 रायपुर, 04 जून 2017
मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित छह प्रयास आवासीय विद्यालयों में इस बार भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (पीईटी) के नतीजे काफी उत्साहवर्धक रहें हैं। इन विद्यालयों का संचालन आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में राजधानी रायपुर सहित राज्य के सभी छह प्रयास विद्यालयों के 369 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 358 विद्यार्थियों ने पीईटी में अपनी कामयाबी का शानदार परचम लहराया और इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए चयनित हुए। अब इन विद्यार्थियों को काउंसलिंग के जरिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्कूल शिक्षा तथा आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री केदार कश्यप ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के नक्सल हिंसा पीड़ित आदिवासी बहुल जिलों के बच्चों को ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा देने प्रयास आवासीय विद्यालयों की योजना बनाई है। श्री कश्यप ने बताया-सबसे पहले राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में जुलाई 2010 में प्रदेश के प्रथम प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया था। वर्ष 2012 में वहां पर बालिकाओं के लिए भी अलग से आवासीय विद्यालय शुरू किया गया। इसी तरह राज्य के शेष चार संभागीय मुख्यालयों-बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर और जगदलपुर में भी प्रयास विद्यालय खुल चुके हैं। श्री कश्यप ने बताया कि हाल के वर्षों में प्रयास विद्यालयों के कई बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर की संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भी शानदार सफलता हासिल की है और वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जैसे उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। 

क्रमांक-1020/कोसरिया


प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...