रायपुर, 04 जून 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जापान प्रवास के दौरान आज वहां
की प्रसिद्ध कम्पनी एमआईआर के अध्यक्ष श्री शिनिचि काटो ने उनसे सौजन्य
मुलाकात की। डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश की व्यापक संभावनाओं की
जानकारी दी और कहा कि एमआईआर जैसी प्रतिष्ठित जापानी कम्पनियां अगर
छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए आएंगी, तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा
सर्वश्रेष्ठ अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़
सरकार की सहज, सरल उद्योग नीति, स्मार्ट सिटी के रूप में नया रायपुर के
विकास, राज्य में संचार क्रांति योजना के तहत 45 लाख लोगों को स्मार्ट फोन
देने के निर्णय और सड़क, रेल तथा हवाई यातायात के बेहतर नेटवर्क के बारे में
विस्तार से बताया। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि राज्य में कोर सेक्टर के
अंतर्गत स्टील, सीमेंट, एल्युमिनियम और बिजली के क्षेत्र में काफी निवेश
आकर्षित हुआ है। अब हम लोग नॉनकोर सेक्टर के अतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और
इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि उपज तथा वनोपज प्रसंस्करण, आटोमोबाइल आदि नानकोर
सेक्टर के उद्योगों को विशेष रूप से प्राथमिकता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से
चर्चा के दौरान श्री शिनिचि काटो ने जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ आने की मंशा
प्रकट की।
क्रमांक-1019/स्वराज्य