Monday, 15 May 2017

राष्ट्रीय डेंगू दिवस : डेंगू का इलाज संभव, घबराएं नहीं कराएं उपचार

रायपुर, 05 मई 2017
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिसव के अवसर पर कल 16 मई को प्रदेश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मानाया जाएगा। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत डेंगू रोग का नियंत्रण एवं उपचार किया जाता है। स्वास्थ्य संचालक ने इस अवसर पर सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारियों को आवश्यक सतर्कता के साथ रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में समुदाय को डेंगू नियंत्रण के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र में साफ-सफाई गतिविधियां किये जाने संदेश देने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए तीन सेंटिनल साईट वर्ष 2010 में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर, मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा जिला अस्पताल बिलासपुर में प्रारंभ किया गया । वर्ष 2016 से मेडिकल कॉलेज सरगुजा में भी सेंटिनल साईट क्रियाशील है, जहां डेंगू रोग का निदान एवं पहचान किये जाते हैं । इस प्रकार चार सेंटिनल साईट प्रारंभ किये जा चुके हैं । चालू वित्तीय वर्ष में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ तथा जिला अस्पताल कोरबा में सेंटिनल साईट प्रारंभ करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है । संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर प्रसन्ना ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रदेश में डेंगू के 356 सकारात्मक प्रकरण दर्ज किये गये । जिसमें सभी का उचित इलाज एवं उपचार कर नियंत्रण किया गया । वर्ष 2017 में डेंगू के 22 सकारात्मक प्रकरण दर्ज किये गये है। जिस पर पूरा नियंत्रण किया गया । इन दोनों वर्षों में स्वास्थ्य अमले के चौकस के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु डेंगू से नहीं हुई । उन्हांेने बताया कि यह बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है । यह मच्छर दिन के समय काटता है । डेंगू से बचने के उपाय बहुत ही आसान है । उन्होंने बताया कि एडिज के मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपते हैं । कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर पुनः प्रयोग करना चाहिए । नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा ना होने दें । घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली या पर्दे लगायें । डेंगू के लक्षण अकस्मात तेज सिर दर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना तथा त्वचा पर चकते उभरना शामिल है । 
क्रमांक-740/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...