Monday, 15 May 2017

फुलवारी समाधान शिविर में 4060 आवेदन पत्रों का निराकरण : आवास योजना से 297 हितग्राही लाभान्वित

रायपुर, 15 मई 2017

लोक सुराज अभियान के तहत तीसरे चरण में मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी के सुदूर ग्राम फुलवारी में आयोजित समाधान शिविर में 4060 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इसमें 3977 मांग एवं 83 शिकायत से संबंधित आवेदन पत्र शामिल है। 235 आवेदन पत्रों को शासन को भेजा गया। समाधान शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव श्री तोखन साहू ने लोगों से कहा कि शासन की योजनाएं अब गांवों तक पहुंच रही है विगत 13 वर्षो में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। इस वर्ष तीन चरणों में लोक सुराज अभियान संचालित हो रहा है।
संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान में गांव में पहुंचकर शासन की योजनाओं का आंकलन एवं समीक्षा कर रहे है। ग्राम फुलवारी के समाधान शिविर में अधिकारियों ने विभागवार निराकृत आवेदन पत्रों को पढ़कर सुनाया तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 297 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 107, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2336, समाज कल्याण विभाग द्वारा 563, कृषि विभाग द्वारा 20, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 138, उद्यान 2, पशुपालन 66, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11, जल संसाधन विभाग द्वारा 10, लोक निर्माण विभाग 14, शिक्षा विभाग 48, खाद्य विभाग द्वारा 562, मछली पालन 19, विद्युत विभाग 69, क्रेडा विभाग द्वारा 15, महिला बाल विकास विभाग 14, आदिम जाति कल्याण विभाग 04, उद्योग विभाग 31, श्रम विभाग 11, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क 6, वन एवं योजना सांख्यिकी विभाग द्वारा 2-2 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत निरीक्षक श्री रामकुमार पात्रे ने एवं आभार व्यक्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमाशंकर बंधे ने किया।
    शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री रामेश्वर बंजारे, श्रीमती कल्याणी शांडिल्य, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सिंह, जनपद सदस्य और श्री श्यामसुंदर शांडिल्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
क्रमांक-737/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...