रायपुर 15 मई 2017
प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप सरगुजा जिले के ग्राम पैगा निवासी श्री हीरालाल यादव के खेत में सोलर सिंचाई पम्प लग जाने से अब उन्हें डीजल पम्प के लिए डीजल खरीदने की चिंता नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह अपने आकस्मिक प्रवास के दौरान इस महीने की शुरूआत में सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम पैगा पहुंचे थे । इस दौरान वे पैगा गांव के किसान श्री हीरालाल यादव के घर भी गये थे। उस समय हीरालाल गेहूँ की मिसाई कर रहा रहे थे। मुख्यमंत्री के पूछने पर हीरालाल ने बताया था कि वह धान,गेहूँ और सब्जी-भाजी की खेती करता है और सिंचाई के लिए उसे डीजल पम्प का उपयोग करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने श्री हीरालाल यादव को सोलर पम्प देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर तुरंत अमल करते हुये सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा श्री हीरालाल के खेत में मई के दूसरे सप्ताह में ही सोलर सरफेस पम्प लगा दिया गया । श्री हीरालाल ने बताया कि उनकेे परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों का ब्याह हो चुका है और बेटे खेती-बाड़ी में उनका मदद करते हैं। लगभग दस एकड़ खेती की भूमि में हीरालाल रबी और खरीफ की फसलें लगाते हैं। पहले सिंचाई के लिए वह डीजल पम्प का उपयोग करता था, जिसमें कुछ ज्यादा ही खर्च आता था। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप उन्हें तीन हार्स पॉवर का 3 लाख 50 हजार रूपये की लागत का सोलर सरफेस पम्प मात्र 10 हजार रूपये में दिया गया है। सोलर सिंचाई पम्प लग जाने से श्री हीरालाल अब धान और गेहँू की फसल के साथ आलू, गोभी, भटा, बरबट्टी, मिर्ची,लाल भाजी, पालक, लौकी आदि की खेती करना शुरू कर दिये हैं। उसकी पत्नी बचिया बाई की आखों में बच्चों के अच्छे भविष्य के सपने तैरने लगे हैं। हीरालाल का परिवार शासन के सोलर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पम्प मिलने से बहुत खुश हैं।
क्रमांक-738/सी.एल.