Wednesday, 24 May 2017

छत्तीसगढ़ में 30 हजार करोड़ रूपए की लागत से बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल: डॉ. रमन सिंह


मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले में किया लगभग 468 करोड़ रूपए लागत की सात सड़कों का भूमिपूजन
राजनांदगांव जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 91 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन
किसानों को मिली 230 करोड़ रूपए की फसल बीमा राशि 
प्रधानमंत्री आवास योजना: तीस हजार आवासों की मंजूरी

रायपुर, 24 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव जिले में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में लगभग 468.73 करोड़ रुपए की लागत की सात सड़कों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।  इन सड़कों की लंबाई लगभग 159 किलो मीटर है। डॉ. सिंह ने खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम ठेलकाडीह में आयोजित कार्यक्रम में 174 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत की लगभग 55 किलोमीटर लंबी तीन सड़कों का और छुरिया विकासखण्ड के ग्राम बम्हनीचाराभाटा में 294.38 करोड़ रुपए की लागत की 104 किलोमीटर लंबी चार सड़कों का भूमिपूजन किया। इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग और छत्तीसगढ़ सड़क विकास माध्यम से किया जाएगा। एशियन विकास बैंक से सहायता प्राप्त सड़कें भी इनमें शामिल हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, राजनांदगांव के लोकसभा संासद श्री अभिषेक सिंह और विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे भी उपस्थित थीं। 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ठेलकाडीह में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीगसढ़ में लगभग तीस हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ठेलकाडीह में जिन तीन मार्गों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें ढारा-ठेलकाडीह मार्ग लागत 58.89 करोड़ लम्बाई 19.4 किलोमीटर, चिखली-पदुमतरा लागत 53.28 करोड़ लम्बाई 15.891 किलोमीटर और जी.ई.रोड-इंदामारा-ठेलकाडीह लागत 62.18 करोड़ लम्बाई 20.019 किलोमीटर शामिल हैं। डॉ. सिंह ने छुरिया विकासखंड के बम्हनी चारभांठा में जिन चार सड़क मार्गो का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 119 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से लोहारा-रेंगाडबरी-जूनापानी-चौकी तक लगभग 42 किलोमीटर सड़क, चिचोला-छुरिया-कल्लूबंजारी से महाराष्ट्र सीमा तक लगभग 25 किलोमीटर लम्बी सड़क, लागत 61 करोड़ 46 लाख रूपए, चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला से महाराष्ट्र सीमा तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क लागत 60.39 करोड़ रूपए, डोंगरगढ़-चिचोला मार्ग लगभग 15 किलोमीटर, लागत 53.28 करोड़ रूपए शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोेदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिनका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को भी मिल रहा है। राजनांदगांव जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत अब तक गरीब परिवारों की 91 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। महिलाओं को दो सौ रूपए के पंजीयन शुल्क पर रसोई गैस सिलेण्डर और दो बर्नर का चूल्हा दिया जा रहा है। पंजीयन शुल्क की राशि में से 160 रूपए महिलाओं के खातों में वापस जमा किए जाते हैं। राजनंादगांव एक अकेले जिले में ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को लगभग 230 करोड़ की फसल बीमा राशि दी गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना में राजनंादगांव जिले में तीस हजार मकानों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सभी लोगों से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद लोग 50 हजार रूपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। 
डॉ. सिंह ने बताया कि लोक सुराज अभियान के दौरान मैने लगभग साठ दिनों तक गांव-गांव का दौरा किया। वहां स्कूलों में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन चखा, आंगनबाड़ियों में बच्चों की शिक्षा और पोषण आहार की गुणवत्ता, टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी ली। मनरेगा के मजदूरों के साथ बासी का स्वाद लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के साथ उनके पक्के घर के निर्माण में ईंट जोड़कर श्रमदान करने का मौका भी मिला। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक गरीबों, किसानों और मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिले और वे लोग यह महसूस कर सकें कि राज्य सरकार उनकी है और उनके हितों के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 


क्रमांक-877/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...