Wednesday, 24 May 2017

मुख्यमंत्री 25 मई को कबीरधाम जिले के दौरे पर : जिलेवासियों को देंगे लगभग 392 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगात

रायपुर, 24 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 25 मई को कबीरधाम जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बिरकोना और झलमला में आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 392 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यो की सौगात देंगे।
 डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना (विकासखंड-कवर्धा) पहुंचेंगे और वहां तीन सड़कों ‘कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया’  , ‘बिरकोना-पिपरिया-चुचरंगपुर’ और ‘कारेसरा-खम्हरिया- सिल्हाटी’ सड़क का भूमिपूजन, कवर्धा के हाईटेक बस स्टैण्ड का शिलान्यास तथा धरमपुरा गांव में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सामग्री का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे बोडला विकासखंड के ग्राम झलमला आएंगे और वहां ‘चिल्फी-रेंगाखर-साल्हेवारा मार्ग का भूमिपूजन तथा पोंड़ी समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह वहां शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री वितरण करने बाद अपरान्ह तीन बजे रायपुर लौट आएंगे।
राज्य शासन ने चिल्फी-रेगाखार-साल्हेवारा मार्ग 60.80 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 204.33 करोड़ रूपए, तथा बिरकोना-पिपरिया-मरका-चुचरूंगपुर मार्ग 30.270 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य के लिए 106.38 करोड़ रूपए, एवं कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया मार्ग 28.070 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए 81.32 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह झलमला एवं बिरकोना में आयोजित कार्यक्रमों में सड़क भूमिपूजन के साथ केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समाग्री का वितरण भी करेंगे।
    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बिरकोंना में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 215 हिताग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा वितरण करेंगे। इस अलावा कृषि विभाग के 20 किसानों केा बैटरी चलित स्प्रेयर मशीन, तीन समूहों एवं 9 कृषकांे को उत्कृष्ठ कृषक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। साथ ही सौर  सुजला योजना के तहत 2 किसानों को पंप वितरण किया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा असंगठित एवं संगठित 27 पंजीकृत श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के पांच हितग्राहियों को राशि, कुंआ निर्माण कार्य योजना के तहत दो हितग्राहियों को 2 लाख 43 हजार रूपए, निजी डबरी निर्माण मनरेगा के तहत दो हितग्राहियों को 1 लाख 31 हजार रूपए का चेक वितरित किया जाएगा।
    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बोडला विकासखण्ड के झलमला में आयोजित समारोह में क्रेडा के तीन हितग्रहियों को कटआउट, कृषि विभाग के पचास किसानों को सिंचाई पम्प, आदिमजाति विकास विभाग द्वारा एक हजार किसानों को रेडिया तथा छाता का वितरण करेंगे। इसके अलावा मछली पालन विभाग द्वारा दस हितग्राहियों जाल एवं अनुदान राशि का चेक वितरण किया जाएगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा बैगा एवं आदिवासी किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा बैगा आदिवासी बलिकाओं को सरस्वती साईकिल वितरण किया जाएगा।
    कबीरधाम जिले में आयोजित इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री राजेश मूणत करेंगे। पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, सांसद श्री अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव श्री राजू सिंह क्षत्री, संसदीय सचिव और पंडरिया विधायक श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, बेमेतरा विधायक श्री अवधेश चंदेल, खैरागढ़ विधायक श्री गिरवर जंघेल विशेष रूप शामिल होंगे। 

क्रमांक-881/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...