मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोक सुराज की समीक्षा बैठक
प्रदेश में अब तक ग्यारह लाख गरीब घरों में उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन
प्रदेश में अब तक ग्यारह लाख गरीब घरों में उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन
रायपुर, 14 मई 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने आज लोक सुराज अभियान के तहत जिला मुख्यालय रायगढ़ में जिले
में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा-गर्मी के इस
मौसम में आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और निस्तारी सुविधा के लिए
पानी दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखकर
गर्मी के धान की सिंचाई के लिए बिजली नहीं दी जाए, ताकि भू-जल स्तर संतुलित
रहे। उन्होंने कहा-हर साल गर्मी के मौसम में इस निर्देश का गंभीरता से
पालन किया जाए।
डॉ.
सिंह ने कहा-गर्मी के मौसम में धान की फसल को काफी पानी लगता है। इससे
भू-जल स्तर में गिरावट आती है और हैंडपम्पों तथा अन्य जल स्त्रोतों में
पानी का लेबल नीचे चला जाता है। सभी लोगों को इसका ध्यान रखना चाहिए और
पेयजल आपूर्ति नियमित बनी रहे, इसके लिए सबको सरकार के साथ सहयोग करना
चाहिए। किसानों को गर्मियों में धान के बजाय अन्य रबी फसलों की खेती करनी
चाहिए, जिसमें पानी कम लगता है। डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कुंओं और हैंडपम्पों के जल
शुद्धिकरण की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने
कहा-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग
ग्यारह लाख गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इन्हें
मिलाकर अगले दो साल में 35 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। रायगढ़
जिले में भी हर गरीब के घर में रसोई गैस कनेक्शन होगा और गरीब परिवारों की
महिलाओं को परम्परागत लकड़ी अथवा कोयले के चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित
समीक्षा बैठक में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी
मौजूद थे।
बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में मार्च 2017 तक लगभग 60 हजार
बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनके अलावा दो वर्ष
में एक लाख 64 हजार रसोई गैस कनेक्शन और देने का लक्ष्य है।मुख्यमंत्री ने
जिले की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी मजरों-टोलों में
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दिसम्बर 2017 तक बिजली
पहुंचाने का लक्ष्य है। अधिकारी इसके लिए युद्धस्तर पर काम करें।
मुख्यमंत्री ने जिले की सिंचाई योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा-जिन
सिंचाई जलाशयों और नहरों के जीर्णोद्धार की जरूरत है, वहां यह कार्य अभियान
चलाकर युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों
की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि मिशन के तहत जिले के
तमनार एवं घरघोड़ा विकासखण्डों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) विकासखण्ड
घोषित किया जा चुका है। पुसौर तथा लैलूंगा विकासखण्डों को भी जल्द ओडीएफ
घोषित कर दिया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा- सम्पूर्ण रायगढ़ जिले को 2
अक्टूबर 2017 तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य लेकर अधिकारी आम जनता को
विश्वास में लेकर तत्परता से काम करें।
कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने बैठक में बताया कि प्रदेश व्यापी लोक
सुराज अभियान के अंतर्गत रायगढ़ जिले में प्राप्त कुल एक लाख 79 हजार 553
आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से एक लाख 10 हजार 092 आवेदनों का निराकरण कर
दिया गया है। सौर सुजला योजनान्तर्गत जिले में प्राप्त 224 आवेदनों का
निराकरण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिला एक प्रमुख
औद्योगिक जिला होने के कारण श्रमिकों की संख्या अधिक है उनकी सुविधा के लिए
किफायती दर पर दाल-भात उपलब्ध कराने के लिए कम से कम दो केन्द्र प्रारंभ
करने श्रम विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. रमन सिंह ने स्कूली
बच्चों को अध्ययन के दौरान शत-प्रतिशत जाति प्रमाण-पत्र वितरण पर
प्रसन्नता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि जिले में कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक
के स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके अध्ययन के दौरान ही जाति प्रमाण-पत्र
जारी कर स्कूलों में ही वितरण किया गया। रायगढ़ जिले के 09 विकासखण्डों में
कुल 81730 प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इनमें अजजा के 32977, अजा के 14444,
अन्य पिछड़ा वर्ग के 34309 शामिल है।
डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि
जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ शीघ्र दिलाने की दिशा में कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के 09 विकासखण्डों में कुल 16 हजार 700 के लक्ष्य
के विरूद्ध 15 हजार 496 आवास स्वीकृत कर दिए गए है। इसमें से 14 हजार 600
आवास के लिए प्रथम किश्त की राशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की
परीक्षा में जिले के प्रावीण्य सूची में बेहतर स्थान मिलने पर अधिकारियों
को बधाई दी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने आधार बैंक लिंकिंग की प्रगति, स्वास्थ्य स्मार्ट
कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोडने, नवाजतन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आबादी
पट्टा, स्कील डेवल्पमेन्ट जैसे हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
की। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय
पिल्ले, संभागायुक्त श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री
पुरूषोत्तम गौतम, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार, कलेक्टर
श्रीमती अलरमेलमंगई डी, पुलिस अधीक्षक श्री बी.एन.मीणा सहित संबंधित
अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-728/स्वराज्य