रायपुर, 15 मई 2017
राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार हेतु आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 460 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष आयु के सामान्य व गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म पके हुए भोजन के साथ मेन्यू अनुसार नाश्ता एवं प्रत्येक मंगलवार को नाश्ते एवं गर्म भोजन के साथ-साथ मुर्रा, लड्डू दिया जाता है। प्रत्येक सोमवार को मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत 100 मिली मीठा सुगंधित दूध भी दिया जा रहा है। गर्म पके हुए भोजन में चावल, मिक्सदाल, सोयातेल एवं सब्जी तथा नाश्ते में रेडीटूईट फूड, उबला भीगा चना, देशी गुड़ एवं भुना मुंगफलीदाना प्रदाय किया जा रहा है।
नाश्ता एवं गर्म पके भोजन का प्रदाय महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में 19707 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा नाश्ता तथा गर्म पके हुए भोजन प्रदाय किया जा रहा है। 6 माह से 3 वर्ष आयु के सामान्य बच्चों को 135 ग्राम तथा 6 माह से 3 माह के गंभीर कुपोषित बच्चों को 211 ग्राम रेडी टू ईट प्रतिदिन (सप्ताह में 6 दिवस) दिया जा रहा है। इसके अलावा सामान्य बच्चों को 20 ग्राम मुर्रा लड्डू और गंभीर कुपोषित बच्चों को 40 ग्राम मुर्रा लड्डू प्रतिदिन (सप्ताह में 6 दिन) दिया जा रहा है। शिशुवती महिलाओं को 165 ग्राम प्रतिदिन (सप्ताह में 6 दिन) रेडी टू ईट फूड दिया जा रहा है। साथ ही शिशुवती महिलाओं को 40 ग्राम प्रतिदिन के मान से मुर्रा लड्डू दिया जा रहा है। रेडी टू ईट फूड का निर्माण एवं वितरण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। लगभग 1646 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा रेडी टू ईट फूड प्रदाय किया जा रहा है। पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष तथा गर्भवती शिशुवती महिलाओं को मिलाकर लगभग 24.68 लाख हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
नाश्ता एवं गर्म पके भोजन का प्रदाय महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में 19707 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा नाश्ता तथा गर्म पके हुए भोजन प्रदाय किया जा रहा है। 6 माह से 3 वर्ष आयु के सामान्य बच्चों को 135 ग्राम तथा 6 माह से 3 माह के गंभीर कुपोषित बच्चों को 211 ग्राम रेडी टू ईट प्रतिदिन (सप्ताह में 6 दिवस) दिया जा रहा है। इसके अलावा सामान्य बच्चों को 20 ग्राम मुर्रा लड्डू और गंभीर कुपोषित बच्चों को 40 ग्राम मुर्रा लड्डू प्रतिदिन (सप्ताह में 6 दिन) दिया जा रहा है। शिशुवती महिलाओं को 165 ग्राम प्रतिदिन (सप्ताह में 6 दिन) रेडी टू ईट फूड दिया जा रहा है। साथ ही शिशुवती महिलाओं को 40 ग्राम प्रतिदिन के मान से मुर्रा लड्डू दिया जा रहा है। रेडी टू ईट फूड का निर्माण एवं वितरण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। लगभग 1646 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा रेडी टू ईट फूड प्रदाय किया जा रहा है। पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष तथा गर्भवती शिशुवती महिलाओं को मिलाकर लगभग 24.68 लाख हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
क्रमांक-731/चित्ररेखा