Tuesday, 4 July 2017

स्कूली बच्चों की मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी अब वेब पोर्टल पर भी उपलब्ध

रायपुर, 04 जुलाई 2017
स्कूली बच्चों के लिए संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी छत्तीसगढ़ सरकार के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विभागीय वेब पोर्टल में अपलोड कर दी गई है। पारदर्शिता की दृष्टि से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को इस सिलसिले में निर्देश दिए गए थे। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित प्रारूप में योजना से संबंधित राज्य स्तर, जिला, विकासखण्ड और स्कूल स्तर की जानकारी पिछले महीने की 20 तारीख को ही विभागीय वेब पोर्टल में अपलोड कर दी है। इसका अवलोकन विभाग के वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटईडीयूपीओआरटीएएल डॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन (www.eduportal.cg.nic.in) के मेन्यू स्कीम इन्फरमेशन के सब-मेन्यू एमडीएम में किया जा सकता है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक विकासखण्ड में इसका प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं।
क्रमांक-1451/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...