Tuesday, 11 July 2017

रायपुर : पर्यटकों को राहत दे रहा कोसमसरा का पुल

रायपुर, 11 जुलाई 2017

राज्य के वनांचल स्थित कोसमसरा नाला में बनाए गए पुल से पर्यटकों को काफी राहत मिलने लगी है। यह पुल जलकी-सिरपुर-बंदाकछार से कसडोल मार्ग में स्थित कोसमसरा नाला में एक करोड़ 34 लाख रूपए की राशि से बनाया गया है। पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा नवम्बर 2016 को पूर्ण कर लिया गया है। पुल बनने से पहले महासमुंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों के पर्यटन स्थल तक पहुंचने में लोगों को काफी परेशानी होती थी। यह मार्ग कसडोल में राज्य मार्ग क्रमांक-10 और जलकी में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से जुड़ा हुआ है तथा महासमुंद एवं बलौदाबाजार जिलों को भी जोड़ता है। महासमुंद जिले के सिरपुर में पुरातात्विक स्थल और बलौदाबाजार-भाटपारा जिले के तुरतुरिया में प्रसिद्ध देवी का मंदिर स्थित है। इस पुल के बन जाने से पर्यटकों को अब भ्रमण के लिए लम्बी दूरी तक नहीं घूमना पड़ता है। 
क्रमांक-1535/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...