गांवों
की समस्याओं पर चर्चा कर दिया निराकरण का आश्वासन
रायपुर. 11 जुलाई 2017
स्कूल शिक्षा एवं
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप से कल देर शाम अध्ययन
भ्रमण पर आए बस्तर जिले के पंच-सरपंचों ने उनके शासकीय निवास पर सौजन्य मुलाकात
की। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत बस्तर के 235 पंचायत प्रतिनिधि इन
दिनों दो दिवसीय अध्ययन प्रवास पर रायपुर आए हुए हैं। श्री कश्यप से पंचायत
प्रतिनिधियों की मुलाकात के दौरान सक्ती के विधायक डॉ. खिलावन साहू भी मौजूद थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री
श्री केदार कश्यप ने अध्ययन भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों का हाल-चाल जाना एवं गांवों
में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। पंच-सरपंचों ने उन्हें गांवों की जरूरतों
और लोगों की मांगों से अवगत कराया। इस पर श्री कश्यप ने इनका जल्द निराकरण करने का
आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर पंचायत
प्रतिनिधियों की समस्याएं यथाशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। श्री कश्यप ने पंच-सरपंचों
को अध्ययन भ्रमण की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अध्ययन प्रवास के बाद
जनप्रतिनिधि शासन की योजनाओं को और बेहतर ढंग से लागू करने में सक्षम होंगे।
क्रमांक-1539/कमलेश
