Friday, 7 July 2017

आकाशवाणी से 09 जुलाई को ’रमन के गोठ’ की 23वीं कड़ी का प्रसारण

रायपुर, 07 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियोवार्ता ’रमन के गोठ’ की 23वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 09 जुलाई को सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से किया जाएगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र इस कार्यक्रम को एक साथ रिले करेंगे। इसके अलावा दूरदर्शन के रायपुर केन्द्र द्वारा अगले दिन सोमवार 10 जुलाई को अपरान्ह 3.30 बजे से 3.50 बजे तक रमन के गोठ का प्रसारण किया जाएगा। विभिन्न प्राईवेट टेलीविजन समाचार चैनलों से भी रविवार 9 जुलाई को इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
क्रमांक-1493/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...