Tuesday, 4 July 2017

भिलाई में बनेगा तारामण्डल : मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

रायपुर, 04 जुलाई 2017

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अनुमोदित तारामण्डल का निर्माण भिलाई में किया जाएगा। इसके निर्माण पर 17 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत आएगी। तारामण्डल का निर्माण छत्तीसगढ़ रीजनल साईंस सेंटर सोसायटी के वैज्ञानिक कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनोवेशन स्कूल निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा सात करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गयी है। इसी प्रकार इनोवेशन हब के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक में श्री पाण्डेय ने तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, साईंस एवं टेक्नालॉजी विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। छात्र-छात्राओं को इन संस्थाओं में काउसिंलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए आयोजित प्रथम  काउसिंलिंग में पांच हजार 500 सीट में से दो हजार 600 सीट भरी जा चुकी है। श्री पाण्डेय ने कहा कि बजट का उपयोग पूरी तरह से की जाए। बजट का उपयोग नही होने पर संबंधितों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को छात्रवृत्ति की मानिटरिंग प्रत्येक माह करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय पर दी जाए। उन्होंने निशक्तजनों के लिए संचालित योजनाओं का सुचारू रूप से संचालित करने और निर्माण कार्याे में निशक्तजनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र में अब तक चार लाख 30 हजार लोग अवलोकन कर चुके हैं। दो लाख छह हजार छात्र-छात्राओं, एक लाख 56 हजार युवाओं सहित हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत राज्य भर से आये 67 हजार पंचायत प्रतिनिधियों ने विज्ञान केन्द्र को देखा। छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र में फूलने वाले गुम्बदनुमा तारामण्डल में खगोल विज्ञान से संबंधित जानकारियां मिलती है। इस केन्द्र को अब तक 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों ने देखा। छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र के अंतर्गत 3-डी थियेटर में रोमांचित करने वाले विज्ञान आधारित 3-डी चलचित्रों का प्रदर्शन किया जाता है। प्रदेश के 53 हजार छात्र-छात्राओं और आम जनों ने चलचित्रों को देखकर अपनी जानकारी को बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन, विशेषज्ञ व्याख्यान, मॉडल निर्माण कार्यशाला एवं मॉडल प्रदर्शन और शनिवार क्रियाकलाप का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों में 22 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक-1455/सीएल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...