रायपुर, 04 जुलाई 2017
पंचायत एवं
ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास कार्यालय में
कुरूद विधानसभा क्षेत्र के कृषि शाख सहकारी समितियों के नव-निर्वाचित
पदाधिकारीयों ने सौजन्य मुलाकता की। श्री चन्द्राकर ने समितियों में
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लोगों
की लगन और ईमानदारी से सेवा करने को कहा। श्री भानू चन्द्राकर के नेतृत्व
में आए इन नव-निर्वाचित सदस्यों में दरभा सोसायटी से अध्यक्ष के पद पर श्री
तुलेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष श्री टेपेश्वर साहू, श्रीमती गोमती साहू
सदस्यगण तथा करगा सोसायटी से अध्यक्ष के पद पर श्री नोकेश साहू, उपाध्यक्ष
श्री राजेश धोटे, श्रीमती मोहनी साहू सहित समितियों के सदस्यों में
सर्वश्री श्री बिशेलाल साहू, पंचराम मारकण्डे, पवन कुमार, रेवाराम, लालजी,
खेमचन्द्र साहू, रामजी साहू, विक्रम साहू अन्य ग्रामीण शामिल थे।
क्रमांक-1443 /ओम