रायपुर, 04 जुलाई 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल ने सौजन्य मुलाकात की। श्री पटेल ने मंत्री श्री चन्द्राकर को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत खेती-किसानी, पशुपालन शेड निर्माण, स्कूल भवनों की मरम्मत आदि कार्य स्वीकृत किए जाने की मांग की। श्री चन्द्राकर ने श्री देवजी भाई पटेल को उनकी मांगों पर नियामानुसार स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिलाया।
क्रमांक-1447/ओम