रायपुर, 04 जुलाई 2017
पर्यटन,
संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल से आज यहां मंत्रालय
(महानदी भवन) में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर क्षेत्र के विकास
कार्य एवं समस्याओं के संबंध चर्चा की। श्री बघेल से नगरी सिंहावा के
विधायक श्री मोहन मरकाम, खाद्य आयोग सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने मुलाकात
की। इसी तरह से गन्ना उत्पादक संघ जिला बालोद के अध्यक्ष श्री छगन देशमुख
ने गन्ना किसानों को बोनस के संबंध में बात की। युवा तेलगु समाज भिलाई के
अध्यक्ष श्री अप्पा राव ने संास्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुलाकात की। इसी
तरह सहकारिता विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह ने विभागीय काम-काज के संबंध
में सहकारिता मंत्री विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी
भी मौजूद थे।
क्रमांक-1444/चौधरी