Tuesday, 4 July 2017

हमर छत्तीसगढ़ योजना : यहां बच्चे और युवा हैं स्वच्छता के संदेशवाहक

रायपुर. 04 जुलाई 2017
 सफाई अभियान चलाकर और प्रोजेक्टर पर फिल्में दिखाकर युवा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। युवाओं की यह पहल इतनी कारगर हुई कि देखते ही देखते गांव खुले में शौचमुक्त हो गया। जिला मुख्यालय कोंडागांव से 17 किलोमीटर दूर ग्राम बड़े कनेरा में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था कि बच्चों और युवाओं द्वारा शुरू किया गया जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीणों में इस कदर लोकप्रिय और प्रभावी हो जाएगा। इस अभियान में अब गांववाले भी सक्रियता से जुट गए हैं।
हमर छत्तीसगढ़ योजना में अपने पंचायत के साथियों के साथ अध्ययन भ्रमण पर आए कोंडागांव जिले के बड़े कनेरा के युवा पंच श्री प्रकाश चुर्गीय कहते हैं कि स्वच्छता के लिए सिर्फ कचरे को साफ करने की ही नहीं, बल्कि जागरूकता की भी जरूरत है। इसके लिए हम लोग पारा-मोहल्लों में जाकर स्वच्छता से संबंधित वीडियो प्रोजेक्टर पर दिखाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे बताते हैं कि गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने शौचालय निर्माण के लिए छह राजमिस्त्रियों का दल काम कर रहा था। वहां करीब दो महीने में ही 600 शौचालय बनाए गए हैं, जिससे बड़े कनेरा अब खुले में शौचमुक्त गांव बन गया है।
पंच श्री चुर्गीय बताते हैं कि अब गांव के सभी लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। गांव का कचरा बाहर ले जाने के लिए पंचायत की ओर से एक चारपहिया वाहन लगाया गया है। गांव के 12 से 14 वर्ष के बच्चों, और युवाओं की टोली हर रविवार को गांव की सफाई करती है। यह स्वच्छता दल गांव के गंदे नालों, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करता है।   
श्री चुर्गीय और उनके साथियों की मेहनत, और बच्चों की लगन देखकर ग्रामीण भी स्वच्छता के लिए अब प्रतिबद्ध हो गए हैं। बड़े कनेरा आसपास के अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बन गया है।
क्रमांक-1448/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...