रायपुर. 04 जुलाई 2017
सफाई अभियान चलाकर और प्रोजेक्टर पर फिल्में
दिखाकर युवा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। युवाओं की यह पहल इतनी
कारगर हुई कि देखते ही देखते गांव खुले में शौचमुक्त हो गया। जिला मुख्यालय कोंडागांव
से 17 किलोमीटर दूर ग्राम बड़े कनेरा में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के
बारे में किसी ने भी सोचा नहीं था कि बच्चों और युवाओं द्वारा शुरू किया गया
जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीणों में इस कदर लोकप्रिय और प्रभावी हो जाएगा। इस अभियान
में अब गांववाले भी सक्रियता से जुट गए हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjfeRQZ05sXZErQ4ikjPA0BNnnp5rLNCXKyRXU_pxJZqCIOvNPZ2HPNHHDbAfjdLJQAbn6m4idIFkFZDDoXX7xdC3R-psy79QEiJla9gmamDwEzOmayCqGxjM182-VFkGTRXhAX9sMsDkU/s200/1448.jpg)
पंच श्री चुर्गीय बताते हैं कि अब गांव के सभी लोग
शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। गांव का कचरा बाहर ले जाने के लिए पंचायत की ओर से एक
चारपहिया वाहन लगाया गया है। गांव के 12 से 14 वर्ष के बच्चों, और युवाओं की टोली हर रविवार को
गांव की सफाई करती है। यह स्वच्छता दल गांव के गंदे नालों, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों
की साफ-सफाई करता है।
श्री चुर्गीय और उनके साथियों की मेहनत, और बच्चों की लगन देखकर
ग्रामीण भी स्वच्छता के लिए अब प्रतिबद्ध हो गए हैं। बड़े कनेरा आसपास के अन्य
गांवों के लिए प्रेरणा बन गया है।
क्रमांक-1448/कमलेश