Wednesday, 12 July 2017

नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न : नगरीय निकाय राजस्व बढ़ाने वसूली में लाएं तेजी- श्री अमर अग्रवाल

प्रत्येक माह का वसूली लक्ष्य किया जाएगा निर्धारित- श्री अग्रवाल
कार्य में लापवराही पर होगी सख्त कार्रवाई- श्री अग्रवाल 
रायपुर 12 जुलाई 2017 

 नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज यहां दुर्ग और बस्तर संभाग की नगर पालिकाओं एवं बस्तर, अंबिकापुर, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग की नगर पंचायतों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय राजस्व में बढ़ोतरी के लिए वसूली में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वसूली के लिए प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा, लक्ष्य प्राप्ति के आधार पर काम-काज की समीक्षा की जाएगी। श्री अग्रवाल ने रैंकिंग में पचास से कम नंबर पाने वाले निकायों को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी निकायों में बायोमीट्रिक मशीन से ही उपस्थिति दर्ज की जाए। महासमुंद नगर पालिका में प्रस्तावित बस स्टैंड की दूरी को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के आस-पास ही बस स्टैंड बनाया जाए ताकि आम जनता को परेशानी न होने पाए। समीक्षा बैठक में खुले में शौच मुक्त(ओडीएफ), मिशन क्लीन सिटी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, निकायों की राजस्व वसूली, ऑडिट रिपोर्ट, बिजली बिल भुगतान, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि पर चर्चा की गयी। श्री अग्रवाल ने केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और जहां भी निर्माण कार्यों के सैंपल फेल होंगे वहां संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निकाय पर जो भी राशि बकाया है उसका भुगतान जल्द करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती सुनीती राठिया, विभाग के विशेष सचिव डॉ रोहित यादव, संचालक निरंजन दास, सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिनव अग्रवाल, मुख्य अभियंता नगरीय प्रशासन श्री एस के जैन और सभी नगर  पालिका और नगर पंचायतों के सीएमओ उपस्थित रहे।
क्रमांक1566 @नितिन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...