स्कूल में 5 लाख रूपये के ई.टायलेट की स्थापना की घोषणा
रायपुर, 12 जुलाई 2017
लोक
निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज दोपहर राजधानी रायपुर स्थित शासकीय
हायर सकेण्डरी स्कूल तिलक नगर में साढ़े 8 सौ बच्चों को शिक्षण सामग्री
वितरित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में वाटर कूलिंग का
शुभारंभ किया और स्मार्टशाला के रूप में विकसित हो रहे तिलक नगर स्कूल में
शिक्षण सुविधा के विस्तार के लिए मैदान में बाउण्ड्रीवाल निर्माण तथा जिम
की सुविधा और लगभग 5 लाख रूपये की राशि के ई.टॉयलेट की शीघ्र स्थापना की
घोषणा की।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जनभागीदारी से विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके तहत स्कलों में अच्छी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के लिए आवश्यक संसाधनों को तत्परता से जुटाए जा रहे है। श्री मूणत ने आज तिलक नगर स्कूल में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने स्थानीय जैन समाज की ओर से प्रदाय शिक्षण सामग्री की सराहना की और इसे पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए। श्री मूणत ने आगे यह भी कहा कि बच्चों के प्रोत्साहन के लिए रायपुर के अंतर्गत कक्षा बारहवीं में टॉप टेन में आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी को अपनी ओर से 1 लाख 11 हजार रूपये और कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में स्कूल से प्रथम आने वाले छात्र.छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाएंगे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलक नगर गुढ़ियारी में वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन अभियान के तहत 40 लाख 45 हजार की स्वीकृत राशि से हाई स्कूल भवन का निर्माण प्रगति पर है। साथ ही वहां कम्पाउंड वॉल और 4 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण पूर्णता पर है। इसके अलावा आज स्कूल के तृतीय तल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने के लिए लोक निर्माण मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को वार्ड पार्षद श्री शिव कुमार मेनन और स्थानीय जैन समाज से श्री पोखराज जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक और स्कूल बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जनभागीदारी से विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके तहत स्कलों में अच्छी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के लिए आवश्यक संसाधनों को तत्परता से जुटाए जा रहे है। श्री मूणत ने आज तिलक नगर स्कूल में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने स्थानीय जैन समाज की ओर से प्रदाय शिक्षण सामग्री की सराहना की और इसे पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए। श्री मूणत ने आगे यह भी कहा कि बच्चों के प्रोत्साहन के लिए रायपुर के अंतर्गत कक्षा बारहवीं में टॉप टेन में आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी को अपनी ओर से 1 लाख 11 हजार रूपये और कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में स्कूल से प्रथम आने वाले छात्र.छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाएंगे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलक नगर गुढ़ियारी में वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन अभियान के तहत 40 लाख 45 हजार की स्वीकृत राशि से हाई स्कूल भवन का निर्माण प्रगति पर है। साथ ही वहां कम्पाउंड वॉल और 4 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण पूर्णता पर है। इसके अलावा आज स्कूल के तृतीय तल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने के लिए लोक निर्माण मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को वार्ड पार्षद श्री शिव कुमार मेनन और स्थानीय जैन समाज से श्री पोखराज जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक और स्कूल बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
क्रमांक-1565/प्रेमलाल