रायपुर. 04 जुलाई 2017
रायगढ़ के विधायक
श्री रोशनलाल अग्रवाल ने आज दोपहर यहां रायगढ़ जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को
विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत रायगढ़
जिले के लगभग 200 पंच-सरपंच इन दिनों दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए
हैं।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को विधानसभा का सदन, पुस्तकालय, समिति कक्ष और
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह दिखाया। विधायक श्री अग्रवाल ने पंच-सरपंचों
को विधानसभा के सदन में विधानसभा के महत्व, कार्यप्रणाली, नियमों तथा मंत्री-विधायकों
की बैठक व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने अध्ययन यात्रा के पहले दिन कल शाम
को पुरखौती मुक्तांगन में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकर लाइट एंड साउंड शो का
आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ सहित कोरबा और कोरिया जिले के पंच-सरपंचों से
भी मुलाकात की। कोरिया के 177 और कोरबा के 135 पंचायत प्रतिनिधि अध्ययन दौरे पर आए
हुए हैं।
विधानसभा परिसर में
रायगढ़ के पंच-सरपंचों को संबोधित करते हुए विधायक श्री अग्रवाल ने सरकार की अनेक
योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 27 जिलों में लाइवलीहुड
कॉलेज बने हैं, जिनके माध्यम से लाखों युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिल रहा है। स्मार्ट
कार्ड से गरीबों को इलाज कराने में सुविधा हो रही है। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए
ढेर सारी योजनाएं जैसे महतारी एक्सप्रेस, उज्ज्वला योजना, नवा जतन योजना, आंगनबाड़ी में
गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार संचालित की जा रही है। श्री अग्रवाल ने प्रतिनिधियों
को अध्ययन भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी और उनसे आग्रह किया कि हमर छत्तीसगढ़ योजना के
माध्यम से वे जो भी सीखकर जा रहे हैं, उसे गांववालों को अवश्य बताएं। विधानसभा के
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में विधानसभा के संचालक डॉ. सत्येन्द्र तिवारी
ने विधानसभा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, संरचना, बैठक व्यवस्था और सत्र के दौरान होने वाली कार्यवाही के
बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया।
क्रमांक-1449/कमलेश