रायपुर, 04 जुलाई 2017
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले
ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर
काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य के
नौ शहरी क्षेत्रों - रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और धमतरी में एक जुलाई
से शुरू किए गए कोर पी.डी.एस. - मेरी मर्जी योजना के क्रियान्वयन की सतत
मॉनिटरिंग करने, खुली निविदा बुलाकर शक्कर की आपूर्ति सुनिश्चित करने,
राईस मिलरों द्वारा इस महीने की 21 तारीख तक अनिवार्य रूप से मिलिंग का
चावल जमा कराने, राईस मिलरों और सहकारी समितियों के संचालकों की बकाया राशि
का भुगतान शीघ्र करने, राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रसोई गैस सिलेण्डर
रिफलिंग केंद्र खोलने के संबंध में निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में सचिव खाद्य श्रीमती ऋचा शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण
प्रणाली के तहत विगत एक जुलाई से राज्य के पांच शहरी क्षेत्रों की 484 राशन
दुकानों में कोर पी.डी.एस. व्यवस्था लागू की गई है। इसे राशन कार्डधारकों
द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत राशन सामग्री का ऑन
लाईन वितरण किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में इन क्षेत्रों के 35 हजार
से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को इसके तहत राशन वितरित किया गया। उन्होंने
बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में
केन्द्र सरकार द्वारा 98 नये रिफिलिंग केन्द्र की स्वीकृति मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि तेरह और केन्द्रों के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा
गया है। बैठक में संयुत सचिव खाद्य श्री जी.एस. सिकरवार सहित अन्य अधिकारी
उपस्थित थे।
क्रमांक-1446/काशी