रायपुर, 11 जुलाई 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय
चन्द्राकर 13 जुलाई को दोपहर तीन बजे कुरूद के बजरंग चौक में आयोजित पांच
दिवसीय शिव महापुराण कथा और नीलकंठेश्वर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का
शुभारंभ करेंगे। इस महोत्सव में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजयशंकर मेहता
महराज पांच दिनों तक भगवान शिव की कल्याण परंपरा शिव महापुराण के बारे में
कथावाचन करेंगे। महादेव मंदिर निर्माण समिति बंजरंग चौक कुरूद द्वारा
महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री चन्द्राकर ने प्रदेशवासियों को शिव
महापुराण कथा महोत्सव में शामिल होने सादर आंमत्रित किया है।
क्रमांक-1544/ओम