रायपुर, 11 जुलाई 2017
पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों और आधिकारियों ने मुलाकात की।श्री बघेल से राज्य सहकारी संघ (मार्कफेड) के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता, खाद्य आयोग की सदस्या श्रीमती विद्या सिदार, पूर्व विधायक अहिरवारा श्री डोमनलाल कोसेवाड़ा, पूर्व विधायक आरंग श्री संजय ढीढी, भीखमपुर नवागढ़ के श्री शिवप्रताप बंजारे, नवागढ़ के श्री रामभूषण राजपूत और जांजगीर-चांपा के श्री कैलाश साहू सहकारिता मंत्री से मिले और विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं और विकास कार्यो के सम्बंध में चर्चा की। श्री बघेल ने सहकारिता विभाग के सचिव श्री डीडी सिंह और अन्य विभागीय अधिकारियों से विभागीय काम-काज के संबंध में चर्चा की।
क्रमांक-1541/चौधरी