Friday, 7 July 2017

मनरेगा में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत टेमरी को दी बधाई

रायपुर, 07 जुलाई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में दुर्ग जिले के ग्राम टेमरी (विकासखण्ड-पाटन) से आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। उन्होंने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत टेमरी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वहां के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बधाई दी। पूर्व संसदीय सचिव श्री विजय बघेल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल में जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष श्री खेमलाल देशलहरा, ग्राम पंचायत टेमरी की सरपंच श्रीमती चंद्रिका देशलहरा और टेमरी पंचायत के अनेक पंच तथा कई ग्रामीण शामिल थे। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत टेमरी को पिछले महीने की 19 तारीख को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। केन्द्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के हाथों अपनी ग्राम पंचायत के लिए यह पुरस्कार सरपंच श्रीमती चंद्रिका देशलहरा ने ग्रहण किया था। यह पुरस्कार वर्ष 2015-16 की अवधि में टेमरी ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हुए सराहनीय विकास कार्यों के लिए प्रदान किया गया। खारून नदी के किनारे इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या 189 है। ग्राम पंचायत में वर्ष 2015-16 में 270 परिवारों को मनरेगा के तहत 36 हजार 253 दिनों का रोजगार दिया गया। इनमें से 19 हजार से अधिक मानव दिवस का रोजगार महिलाओं को मिला। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस ग्राम पंचायत के 270 घरों में से 261 घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
क्रमांक-1492/सचिन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...